एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर लंबा मौका देने की तैयारी में हैं विराट कोहली
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज आसानी से जीत ली. टी-20 विश्वकप से पहले हर सीरीज विराट के लिए प्रयोगशाला है. इस प्रयोगशाला की अच्छी खोज के बारे में चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह
बतौर कप्तान विराट कोहली लंबे समय से एक खास खिलाड़ी खोज रहे हैं. उनकी इस खोज के दौरान उन्हें कुछ खिलाड़ी मिले भी लेकिन वो अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए. पहले बात विराट की खोज की, विराट की खोज एक ऐसे खिलाड़ी की है जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हो और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकता हो. हार्दिक पांड्या इस जरूरत को बहुत अच्छी तरह पूरा करते हैं लेकिन हाल के दिनों में उनकी चोट ने टीम इंडिया को उनका ‘बैकअप’ तैयार रखने की नसीहत दी है. हार्दिक पांड्या को अब विराट टी-20 विश्व कप के लिए बचाकर रखना चाहते हैं. जिससे बड़े टूर्नामेंट में उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का कोई ‘रिस्क’ ना रहे. इस रोल के लिए विराट कोहली ने विजय शंकर को भी काफी मौके दिए लेकिन विजय शंकर खुद को साबित नहीं कर पाए. इसमें 2019 विश्वकप के मैच शामिल हैं. अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट की नजर निश्चित तौर पर शार्दुल ठाकुर पर होगी. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपने बल्लेबाजी से सभी को चौंका. गेंदबाजी में भी उन्होंने कामयाबी हासिल की. लिहाजा अब विराट निश्चित तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में लंबा समय देने की वकालत करेंगे.
आखिरी टी-20 में शार्दुल बने मैन ऑफ द मैच
10 जनवरी को पुणे में खेले गए आखिरी टी-20 में शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 8 गेंद पर 22 रन जोड़ दिए. इसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट भी लिए. इसमें अविष्का फर्नान्डो और दासुन शनाका का विकेट शामिल है. शनाका को शार्दुल ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर लपका. शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 11 डॉट बॉल भी फेंकी. इससे पहले इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे. पिछले मैच में उन्होंने 12 डॉट बॉल फेंकी थी. शार्दुल ठाकुर आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर ही खेला करते हैं. आईपीएल में वो चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं. चेन्नई ने उनके लिए करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आईपीएल में अब तक खेले गए 36 मैच में उन्होंने 36 विकेट लिए हैं. आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी इतनी असरदार नहीं दिखी है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो तूफानी पारी उन्होंने खेली वो प्रभावित करने वाली है.
शार्दुल ठाकुर को मौके को भुनाना होगा
शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में टेस्ट और वनडे टीम में भी मौका मिल चुका है. लेकिन इन दोनों ही फॉर्मेट में वो अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाए. यही वजह है कि 2018 में टेस्ट करियर शुरू करने वाले शार्दुल ठाकुर को 14-15 महीने में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसी तरह 2017 में वनडे करियर शुरू करने वाले शार्दुल ठाकुर करीब ढाई साल में सिर्फ 7 वनडे मैच खेल पाए हैं. टेस्ट मैच में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है जबकि वनडे में वो 8 विकेट ले चुके हैं. शार्दुल ठाकुर की उम्र अभी करीब 28 साल है. उनमें काफी क्रिकेट बची हुई है. बशर्ते वो हाथ आए मौके को पूरी तरह भुनाए. टी-20 विश्व कप से पहले विराट कोहली को प्रभावित करने का उनके पास मौका है. टी-20 में जिस तरह के ऑलराउंडर की जरूरत होती है वो खासियत शार्दुल ठाकुर में है भी. वो गेंदबाजी में कमाल की वैरिएशन करते हैं. नई गेंद से गेंद को दोनों तरफ़ मूव कराने की क्षमता उनमें हैं. अच्छी आफ कटर फेंकते हैं.
बाउंसर का बहुत चतुराई से प्रयोग करते हैं. सबसे बड़ी बात शार्दुल गेंद को आगे पिच कराने में नहीं घबराते. जिससे बल्लेबाज़ों को आउट करने में उन्हें मदद मिलती है. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वो बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. बस ये ध्यान रखना होगा कि उनके प्रदर्शन में ‘कंसिसटेंसी’ यानी निरंतरता रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion