AUS vs SL 2022: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले (Galle) में टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन दूसरे दिन एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, इस मैच के ब्रॉडकास्टरों (Broadcasters) के लिए यह एक अलग अनुभव था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने कमेंट्री टीम को मैसेज देने के लिए स्टंप माइक का इस्तेमाल किया. हालांकि, डेविड वार्नर ने ऐसा महज मनोरंजन के मकसद से किया.


डेविड वार्नर ने स्टंप माइक में कही ये बात


दरअसल, डेविड वार्नर ने स्टंप माइक में ब्रॉडकास्टर से कहा कि क्या आप ज्योफ लेमन को पीले रंग में बैठने के लिए कह सकते हैं... बैट्समैन निराश है, प्लीज. डेविड वार्नर ने जब ऐसा किया उस वक्त कमेंटेटरों और मीडिया बॉक्स में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. गौरतलब है कि ज्योफ लेमन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस दशक के बारे में कई किताबें लिखी और कवर की हैं. वहीं, अगर मैच का बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए.






मैच पर श्रीलंका की पकड़ मजबूत


ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 364 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक मेजबान श्रीलंका 4 विकेट पर 398 रन बना चुकी है. इस तरह श्रीलंका पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 34 रन आगे हो चुकी है. श्रीलंका के लिए करूणारत्ने (Karunaratne) ने 86 जबकि कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 85 रन बनाए. वहीं, एजेंलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने 52 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा दिनेश चांदीमल 99 जबकि कमेदी मेंडिस 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क (Mitcehl Starc) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, वह अब तक 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar ने दूसरे टी20 में बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने


Richard Gleeson ड्रीम डेब्यू के बाद बोले- वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना है सपना