CAN vs IRE: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पिच पिछले मुकाबले से बेहतर रूप दिखाएगी. स्टर्लिंग ने कीपर और गेंदबाज के बीच अच्छे कॉम्बिनेशन को जीत की कुंजी बताया है. वहीं कनाडा के कप्तान साद बिन ज़फर ने पिच में शुरुआत में मूवमेंट की उम्मीद जताई है. उनकी टीम में एक बदलाव हुआ है. दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है. कनाडा में निखिल दत्ता की जगह जुनैद सिद्दीकी लेंगे, वहीं आयरलैंड ने बेन वाइट को बाहर बैठा कर क्रेग यंग के रूप में एक ज्यादा स्पिन गेंदबाज को खिलाया है.
आयरलैंड के कप्तान का बयान
टॉस के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे और हमारे लिए जीतना बहुत जरूरी है. पिछले 2 दिन की तुलना में बहुत बदली है. आभास हो रहा है कि पहले के मुकाबले आज कम मूवमेंट देखने को मिलेगी. पहले कुछ ओवरों में कीपर और गेंदबाज का तालमेल अहम रहेगा. प्लेइंग XI की बार करें तो बेंजामिन वाइट की जगह एक एक्स्ट्रा स्पिनर (क्रेग यंग) को स्थान मिला है."
कनाडा के कप्तान का बयान
टॉस के बाद कनाडा के कप्तान साद बिन ज़फर ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर लगा पाए तो उसे चेज़ करना मुश्किल होगा. जब एक एसोसिएट देश फुल-टाइम ICC मेंबर को हराए तो हर बार अच्छा महसूस होता है. उम्मीद है कि जैसे यूएसए ने पाकिस्तान को हराया, हम वही चीज आयरलैंड के साथ कर पाएं. अपना दिन होने पर आप किसी भी टीम को हरा सकते हैं. निखिल दत्ता की जगह जुनैद सिद्दीकी को जगह मिली है."
कनाडा की प्लेइंग XI: आरोन जॉनसन, नवनीत ढालीवाल, परगत सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, डिलोन हेलाइगर, साद बिन ज़फर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन
आयरलैंड की प्लेइंग XI: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकान टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडार, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग
यह भी पढ़ें: