एक्सप्लोरर
Advertisement
वॉर्नर ने खेली 335 रनों की पारी, पत्नी ने तारीफ में कर दिया महात्मा गांधी का जिक्र
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ने अपनी पति की तारीफ करते समय महात्मा गांधी का जिक्र किया है.
डेविड वॉर्नर ने एडिलेड के मैदान पर अपनी पारी और अपने फॉर्म को साबित करने के लिए कुछ कमी नहीं छोड़ी. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले इनिंग्स में 335 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीहरा शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए. ये मैच डे नाइट टेस्ट मैच था जिसका आयोजन पिंक गेंद से किया जा रहा था. वॉर्नर की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया टीम ये सीरीज अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ने अपनी पति की तारीफ करते समय महात्मा गांधी का जिक्र किया है. वार्नर ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उनकी पत्नी कैंडिस ने ट्विटर पर अपने पति की जमकर तारीफ की.
Strength does not come from physical capacity. It comes from a indomitable will. (Mahatma Gandhi) It’s not important what other people believe about you. It’s only important what you believe about yourself. @davidwarner31 #335notout pic.twitter.com/Vlg9NVktj0
— Candice Warner (@CandyFalzon) November 30, 2019
कैंडिस ने ट्विटर पर लिखा, "ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है (महात्मा गांधी)." उन्होंने आगे कहा, "यह जरूरी नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. सबसे जरूरी यह है कि आप खुद पर कितना भरोसा रखते हैं."
वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में, जो कि दिन-रात टेस्ट मैच था, 335 रन की नाबाद पारी खेली. वार्नर ने जैसे ही शतक पूरा किया, कैंडिस उस समय एडिलेड में स्टैंड में थीं. वार्नर ने जैसे ही अपना तिहरा शतक पूरा किया, वह खुशी में झूम उठे. कैंडिस भी उन्हें देखकर कुछ भावुक हो गई थीं.
वार्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement