न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम कैंटरबरी के बल्लेबाज लियो कार्टर टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. हागले ओवल मैदान पर कार्टर ने टी20 सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के स्पिनर एंटोन डेवकिच की गेंद पर छह छक्के लगाए. कार्टर ने 29 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए. उनकी पारी में सात छक्के और तीन चौके शामिल हैं.


टी-20 में कार्टर के अलावा भारत के युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. इसके बाद वोरसेस्टरशायर के रॉल व्हीट्ले ने 2017 मे और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजाई ने 2018 में यह कारनामा किया था.


नार्थन डिस्ट्रिक्ट के जरिए बनाए गए 220 रनों के टारगेट को चेस करते हुए कैंटरबरी काफी नजदीक पहुंच चुका था जहां अंत के 5 ओवरों में जीत के लिए उसे 64 रन चाहिए थे वो भी 13 रन प्रति ओवर के दर से. इसके बाद कार्टर ने सोचा कि उन्हें पहले ही मैच खत्म करना होगा. कार्टर ने जिस तरह से रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.37 का था.

इसके अलावा गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने यह मुकाम हासिल किया है लेकिन इन दोनों ने यह कारनामा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था.