एमएस धोनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बदले वो 2 महीने के लिए पैरामिलिटरी रेजिमेंट का साथ देंगे. ये जानकारी बीसीसीआई ऑफिशियल ने दी है. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ''धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है क्योंकि वो पैरामिलिटरी रैजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे.''

धोनी टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक पर तैनात हैं. ये पैराशूट रेजिमेंट के नीचे आता है. इसमें 106 पैरा टीए बटालीयन शामिल है. ये रैंक धोनी को साल 2011 में मिला था. धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल का दर्जा अभिनव बिंद्रा और दीपक राव के साथ दिया गया था.

साल 2015 में धोनी ने पैराट्रूपर के लिए उस वक्त क्वालिफाई किया जब उन्होंने आगरा के ट्रेनिंग कैंप में पांच पैराशूट ट्रैनिंग जम्प लगाए. ये सबकुछ भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट से लगाए गए. धोनी को कई बार सेना की हरी वर्दी में भी देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान उनके कीपिंग ग्लव्स पर मिलिट्री का लोगो लगने के कारण काफी विवाद हुआ था. इसके बाद आईसीसी ने उसे हमेशा के लिए हटवा दिया.

जब धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक मिला था तो उन्होंने कहा था कि, '' मेरा बचपन से यही सपना था कि मैं एक दिन भारतीय सेना का हिस्सा बनूं. मैं कैंट के इलाके में जाता था और सोचता था कि एक दिन मैं भी इसमें शामिल हो जाउंगा.''

38 साल के धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 खेला है. इस दौरान वनडे में उनके कुल 10,733 रन हैं जहां उनका एवरेज 50 के पार है तो वहीं टेस्ट में 38.09 का एवरेज है जहां उनके रन 4876 हैं. धोनी के दोस्त की मानें तो वो अभी रिटायरमेंट नहीं लेने वाले.