नई दिल्ली: साल 2016 में कप्तान धोनी कप्तानी का कमाल देखने के बाद एक बार फिर से भारतीय फैंस की उम्मीदें आसमान पर पहुंच गई है. भारत में हो रहे वर्ल्ड टी20 में आज धोनी की सेना न्यूज़ीलैंड के रणबांकुरों से लड़ने मैदान पर उतरेगी. हमने पहले आपको बताया कि मैक्कुलम की जगह कौन से दो दिग्गज आज टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. वहीं आज टीम इंडिया के दो धुरंधप न्यूज़ीलैंड को सबसे बड़ी मुश्किल में डालते हुए नज़र आ सकते हैं.
जी हां हम जिन दो दिग्गज़ों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी और उपकप्तान विराट कोहली हैं.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 में भले ही टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अधिक मैच ना खेले हों लेकिन वनडे में जिन दो बल्लेबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को अपने रनों से रूलाया है वो और कोई नहीं बल्कि ये दोनों दिग्गज ही हैं.
कप्तान एमएस धोनी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 मुकाबलों में 58 के औसत से 581 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होनें 84 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं टी20 में धोनी ने 38 के औसत से 76 रन बनाए हैं.
जबकि विराट कोहली भी बल्ले से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अकसर बेहतरीन साबित हुए हैं. उन्होनें 11 पारियों में 53 के औसत से 533 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होनें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए हैं. वहीं टी20 में उन्होनें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1 पारी में 70 रन बनाए हैं.
इन दोनों बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आप कह सकते हैं कि न्यूज़ालैंड की टीम से अगर थोड़ी भी चूक हुई तो ये उस पर भारी पड़ सकती है.