KL Rahul On IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब वनडे मैचों के बाद भारतीय टीम मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं होंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के कप्तान होंगे. बहरहाल, टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है.
'हमारी टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी'
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से हमारे लिए सीरीज काफी अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारी टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. केएल राहुल कहते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना है. हर दिन और हर सेशन में हम आकलन करेंगे कि बेस्ट प्रदर्शन के लिए हम क्या कर सकते हैं.
क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया?
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को टॉप-2 टीम के तौर पर फिनिश करना होगा. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 टीमों में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को आगामी छह टेस्ट मैच जीतने होंगे. फिलहाल, भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत लेकर दूसरे नंबर पर काबिज है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जून में लंदन में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-