एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SA: कप्तान विराट कोहली ने संजय मांजरेकर को दिया खुद को प्रेरित करने श्रेय
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे वनडे मं खुद को प्रेरित करने का क्रडिट कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को दे दिया.
वेस्टइंडीज़ के धमाकेदार दौरे के बाद अब टीम इंडिया ने अपने होम सीज़न की शुरुआत भी शानदार की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीन मैचों की दूसरे ट20 में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से 7 विकेट से जीत दर्ज की.
इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने शानदार 72 रनों की पारी खेली. लेकिन इस बेहतरीन पारी के बाद टीम के कप्तान ने इसका क्रडिट कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को दे दिया.
जी हां, मैच से पहले टॉस के समय मांजरेकर ने विराट को 2016 टी20 विश्वकप की याद दिलाते हुए मैच के बारे में कहा, ''आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर अपने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी.''
जिसके बाद विराट ने मैच में ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सीरीज़ में 1-0 से आगे कर दिया. मैच खत्म होने के बाद प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में विराट ने फिर संज से बात की और कहा कि आपकी उस बात ये मुझे थोड़ी प्रेरणा मिली.
विराट ने कहा, ''आपने मुझे मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों में से एक पारी के बारे में याद दिलाया. मुझे उससे थोड़ी प्रेरणा मिली. जब आप इस तरह से खेलते हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं तो बहुत अच्छा ऐहसास होता है. उस रात(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 का मैच) ने मेरे लिए इस रहस्य से पर्दा उठाया कि मैं क्रिकेट के मैदान पर कितना फिट बैठता हूं.''
इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि पिच बहुत ही अच्छी थी, हमारे गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की.''
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 7 विकेट बाकी रहते 19वें ओवर में हासिल कर लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion