कैप्टन विराट को धोनी के रूप में मिला नया ऑल-राउंडर!
टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ एक नए कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर उतरेगी.
नई दिल्ली/पुणे: टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ एक नए कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर उतरेगी. हाल ही में वनडे और टी20 के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद टेस्ट में कप्तान विराट कोहली को वनडे और टी20 में भी कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई.
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. लेकिन अब विराट कोहली की ताकत दोगुनी इस लिहाज़ से भी हो गई है क्योंकि उन्हें टीम में एक नया ऑल-राउंडर मिल गया है जो कि सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग के साथ गेंदबाज़ी भी करता है. जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ एमएस धोनी की. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले नेट्स में बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी की भी प्रेक्टिस की. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया.
इस वीडियो में धोनी बल्लेबाज़ मनीष पांडे को गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में धोनी मनीष को 3 गेंदे फेंकते हैं और जब मनीष आखिरी गेंद मिस करते हैं तो धोनी बिल्कुल एक सफल गेंदबाज़ की तरह जश्न भी मनाते हैं. इस बात का खुलासा तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि धोनी ने असल में नेट्स में गेंदबाज़ी की प्रेक्टिस करते क्यों देखे गए. धोनी इससे पहले भी कई मौको पर टीम इंडिया को विकेट दिलाने के लिए अपने कीपिंग गलव्स उतार चुके हैं और अब जब कप्तानी की जिम्मेदारी उन पर नहीं है तो हम उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमाते देख सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी.
आइये देखें धोनी का ये नया अवतार:
New pacer in the team? Watch @msdhoni bowl to @im_manishpandey in the nets. There is also a celebration in the end #INDvENG pic.twitter.com/UhZQKGyxuS
— BCCI (@BCCI) January 14, 2017