Yashasvi Jaiswal: मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल (Ranji Trophy Semi-Finals) मैच जारी है. लेकिन इस मैच में अपनी पारी की वजह से मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छाए हुए हैं. दरअसल, इस सेमीफाइनल मैच में मुंबई के ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 54 बॉल पर अपना खाता खोला. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के खाता खोलने के बाद मुंबई (Mumbai) के खिलाड़ियों के साथ ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की. यहीं नहीं, इसके बाद जायसवाल ने भी अपना बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया.


जायसवाल की पारी पर पृथ्वी शॉ ने शेयर किया मीम


मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw0 ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद एक मीम (Meme) शेयर कर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की पारी पर अपना रिएक्शन दिया. गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग करते हैं. इस मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 64 बॉल पर 60 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, जायसवाल ने 50 गेंदों पर अपना खाता खोला. जिसके बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीम शेयर किया.


उत्तर प्रदेश पर मुंबई की मजबूत बढ़त


वहीं, अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई (Mumbai) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में मुंबई (Mumbai) की बढ़त अब तक 346 रनों की बढ़त हो चुकी है. इससे पहले तीसरे दिन मुंबई (Mumbai) के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूरी पारी 180 रनों पर समेट दी. मुंबई के लिए तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande), मोहित अवस्थी (Mohit Awasthi) और तनुष कोटियान (Tanush Kotiyan) ने तीन-तीन विकेट विकेट लिए. वहीं, धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA T20: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एर्निक नॉर्खिया ने सीरीज जीतने का दावा किया, क्विंटन डीकॉक के खेलने पर कही ये बात


William Porterfield Retirement: आयरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का किया एलान, जानें कैसा रहा करियर