IND vs SA T20 series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. अगर भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज का मुकाबला जीतते हैं तो वह एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे.
भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज नहीं जीती है. दोनों टीमों के बीच पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले 2 बार दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आई, लेकिन दोनों बार भारत सीरीज नहीं जीत सकी. मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं. भारत अगर आज सीरीज जीत लेता है तो बतौर कप्तान ऋषभ पंत पहले ऐसे कप्तान होंगे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 घरेलू सीरीज जीतेंगे.
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
- पहली बार: साल 2015/2016 में- तीन मैचों की सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया.
- दूसरी बार: साल 2019/2020 में- सीरीज में 1-1 की बराबरी रही.
- तीसरी बार*: साल 2022 में- सीरीज 2-2 की बराबरी पर, निर्णायक मुकाबला आज.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
- दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें-