IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए रोहित शर्मा की ये गलती? फैंस का भी जमकर फूटा गुस्सा
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में फिर टीम इंडिया की बैटिंग फेल हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा से शायद एक गलती भी हो गई है.
Rohit Sharma opening IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चुका है, ऐसे में टीम इंडिया का बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन चिंता का विषय बन गया है क्योंकि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. गिल के ड्रॉप होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में ओपनिंग की. रोहित ने चाहे अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया हो, लेकिन उनका महज 3 रन बनाकर आउट होना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
कप्तान रोहित की ये गलती पड़ेगी भारी?
भारतीय टीम के मैनेजमेंट के फैसलों की आलोचना तभी की जाने लगी थी जब 2 स्पिन गेंदबाजी खिलाने के चक्कर में शुभमन गिल को ड्रॉप किया गया था. इससे टीम इंडिया के बैटिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव हुआ. अब तक केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे थे और काफी बढ़िया फॉर्म में भी हैं. राहुल अब तक मौजूदा सीरीज की 5 पारियों में 47 के औसत से 235 रन बना चुके थे. तीसरा टेस्ट खेले जाने तक वो भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
मगर रोहित ने अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का निर्णय लिया. इस कारण राहुल को तीसरे क्रम पर बैटिंग करनी पड़ी. अब इस बदलाव का फर्क यह पड़ा है कि ना तो रोहित और ना ही राहुल अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. जहां राहुल का ओपनिंग में अच्छा टच बना हुआ था, टीम मैनेजमेंट के ओपनिंग जोड़ी में बदलाव के फैसले के कारण वह टच कहीं खोया हुआ नजर आया. एक तरफ रोहित मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए, दूसरी ओर राहुल 24 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
Such a garbled thinking and atrocious selections since Rohit Sharma came back.
— Icyrock (@icyrock) December 27, 2024
In the current conditions, Gill is better than any of Rohit, Kohli and KL. These three together have lost india countless number of icc tournaments.#INDvsAUS
Rohit sharma - 22 runs in entire series
— Ansh (@76_Barbados) December 27, 2024
Isse jyada bolne ki jarurat nhi hai
Rohit Sharma. Loved you as a player. Loved your captaincy also till NZ series.
— Abhigyan Pathak (@princepoptimus) December 27, 2024
As your fan I request you to retire cause your game has lost you. It's not a loss of form
यह भी पढ़ें: