IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 149 रन की चुनौती रखी थी, जिसे मेहमान टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हार के लिए फील्डिंग और डीआरएस को लेकर लिए गए खराब फैसलों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.

बांग्लादेश की भारत के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी में पहली जीत में 60 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रहीम का अहम योगदान रहा. रहीम चहल द्वारा फेंके गए 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर LBW आउट थे. लेकिन टीम इंडिया ने रीव्यू का इस्तेमाल नहीं किया. इसी ओवर में टीम इंडिया ने कैच आउट का एक गलत रीव्यू भी लिया.

रीव्यू नहीं लेने पर विकेटकीपर पंत को निशाना बनाया जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ''पंत अभी काफी नया है. उसे चीजों को समझने में वक्त लगेगा. एक दो फैसलों से पंत को जज नहीं किया जा सकता है. गेंदबाज का भी रिव्यू लेने में अहम योगदान होता है.''

रोहित शर्मा ने हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया


रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों का भी बचाव किया है. रोहित का मानना है कि पिच खेलने के लिए काफी मुश्किल थी और 148 रन का स्कोर मेहमान टीम के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता था. रोहित शर्मा ने हार के लिए खराब फील्डिंग को भी जिम्मेदार ठहराया.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.