(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने डिटेल में बताया पुणे टेस्ट की हार का कारण, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हरा दिया. जानें कप्तान रोहित शर्मा ने किसे इस हार का जिम्मेदार ठहराया.
India vs New Zealand 2nd Test, Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई. पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने पुणे में टर्निंग ट्रैक बनवाया. फिर भी रोहित एंड कंपनी को कीवी टीम ने 113 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर ने कुल 13 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में सात भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए.
दूसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "निराशाजनक. यह वो नहीं है जिसकी हमने अपेक्षा की थी. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे और हम आज यहां बैठे हैं. ऐसा नहीं लगा कि हमने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि हम बोर्ड पर रन बना सकें."
उन्होंने आगे कहा, "आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे. साथ ही बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन बनाने होंगे. उन्हें 250 के करीब रोकना एक बड़ी लड़ाई थी, लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला था. जब उन्होंने शुरुआत की तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापस आकर उन्हें 259 रन पर आउट करना एक बेहतरीन प्रयास था."
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा हो. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. अगर हम पहली पारी में थोड़ा करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं. हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं. यह सामूहिक विफलता है. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष देगा. हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे." भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े में तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा.