नई दिल्ली: ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बाद बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल में राजस्थान रायल्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत चार रन से हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा.
दिल्ली के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (26 गेंद में 67 रन, सात छक्के, चार चौके) की तूफानी पारी के बावजूद पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट ने भी 44 रन की पारी खेली.
दिल्ली की ओर से बोल्ट ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. अमित मिश्रा ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर बेहद खुश हैं. इस जीत के साथ ही दिल्ली की इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाइ होने की उम्मीदें अब भी ज़िंदा हैं.
मैच जीत के बाद कप्तान ने पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'प़थ्वी शॉ ने हमें जिस तरह की शुरूआत दी वो बेहतरीन थी. जिसके बाद पंत आया उसने स्ट्राइक रेट को बढ़ा दिया. खासकर अगर पंत अंत तक खेलता तो फिर स्कोर और भी बड़ा हो सकता था.'
इसके साथ ही पंत ने इस जीत को अपनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहद शानदार था, जिसपर 200 रन पर भी कम होते. लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर मुकाबले को बनाए रखा. मैंने कैच छोड़ा लेकिन फिर भी हम मुकाबला जीत गए. अब हमें सिर्फ आगे देखना है.'
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की जिसकी मदद से दिल्ली ने ये विशाल स्कोर बनाया. पृथ्वी शॉ ने महज़ 25 गेंदों में 47, रिषभ पंत ने 29 गेंदों में 69 और कप्तान अय्यर ने 35 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया.