Watch: नेशनल ड्यूटी से बंधे शुभमन गिल, वतन लौटना भी नहीं हुआ नसीब; फ्लाइट लेकर USA से सीधा जिम्बाब्वे पहुंचे
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के कारण शुभमन गिल को वापस भारत आना भी नसीब नहीं हुआ है. उन्हें अमेरिका से सीधे जिम्बाब्वे भेज दिया गया है.
IND vs ZIM: बारबाडोस में चक्रवात के कारण भारतीय टीम स्वदेश वापस नहीं लौट सकी थी. शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था. मगर इसी बीच भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया जिसकी कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई. चूंकि बारबाडोस में खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई थी, इसलिए समय व्यर्थ ना करते हुए गिल को भारत ना लाकर सीधा हरारे भेज दिया गया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गिल को हरारे एयरपोर्ट पर देखा गया है.
इससे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी 1 जुलाई को भारत से हरारे (जिम्बाब्वे की राजधानी) के लिए रवाना हो गए थे. चूंकि राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है, इसलिए फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर, वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं. गिल के लिए यह कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहा होगा क्योंकि उन्हें वापस भारत आने तक का मौका नहीं मिला है.
Captain Shubman Gill has reached Harare from New York.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2024
- The captain Gill era starts in Indian cricket! (Revsportz).pic.twitter.com/ERn2ximtmL
टीम इंडिया में कई युवाओं को मिला मौका
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है. IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा आवेश खान और ध्रुव जुरेल समेत कई युवाओं को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है.
भारत बनाम जिम्बाब्वे: पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच - 6 जुलाई (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे)
दूसरा टी20 मैच - 7 जुलाई
तीसरा टी20 मैच - 10 जुलाई
चौथा टी20 मैच - 13 जुलाई
पांचवां टी20 मैच - 14 जुलाई
भारत का स्क्वाड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: