पहले टेस्ट के बाद भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट को भी 3 दिन में जीत कर सीरीज को 2-0 से जीत लिया. लेकिन कप्तान विराट कोहली को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि हैदराबाद में खेला गया मुकाबला भी टीम तीन दिन में जीत लेगी. भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमने आज सुबह इस जीत की उम्मीद नहीं की थी. वेस्टइंडीज ने हम पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की थी. हमारे लिए 50-60 रनों की बढ़त हासिल करना मददगार रहा. हम अधिक रन भी बनाना चाहते थे लेकिन हम जानते थे कि गेंदबाजी से कैसे विरोधी टीम पर दबाव बनाना है. हालांकि, तीन दिन में मैच खत्म हो जाएगा यह नहीं सोचा था."
दूसरे मैच में भारत की जीत में उमेश यादव की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए. भारत के तेज गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा, "अगर आप तीन नए खिलाड़ियों को देखें, जो इस टीम में आए थे, तो आप देखेंगे कि उन्होंने अपने अवसरों का पूरा फायदा उठाया. मुझे लगता है कि इन सभी चीजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन मैं उमेश के योगदान को अहम मानूंगा."
कोहली ने कहा, "शार्दुल ठाकुर इस मैच में चोटिल हो गए. ऐसे में उमेश का 10 विकेट लेना बेहतरीन रहा. उनकी ऊर्जा मैदान पर भी शानदार थी. हम सब उनकी इस उपलब्धि पर खुश हैं."
बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं जेसन होल्डर
वहीं दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे. मैच के बाद एक बयान में होल्डर ने कहा, "निश्चित तौर पर टीम की बल्लेबाजी से थोड़ी निराशा है. हमने पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे मैच में अच्छी वापसी की थी. इस सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया."
वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस सीरीज में उन्हें अधिक तेज गेंदबाजों की जरूरत थी. उन्होंने कहा, "इन मैचों में तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिले हैं. हमें भी अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को लेकर चलना चाहिए था. हमें अपने आप को समय देने की जरूरत है."