बीती रात भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस शानदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और कप्तान विराट कोहली ने बल्ले से अहम योगदान दिया. इस जीत के बाद कप्तान विराट खुश नज़र आए उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए पंत को टीम का भविष्य बताया.


विराट कोहली ने मैच में शानदार जीत और सीरीज़ जीत के बाद कहा, ''बेहद शानदार प्रदर्शन, हम जो नतीजा चाहते थे वो पाने में कामयाब रहे. दीपक को आज मौका मिला और मुझे लगता है कि सभी गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ये विकेट मिआमी के विकेट से बेहतर था. दीपक की गेंदबाज़ी कुछ कुछ भुवनेश्वर से मिलती है. नई गेंद से उनकी कला कमाल की है. जो कि आईपीएल में भी उनकी यूएसपी थी.''

वहीं पंत पर कप्तान विराट ने कहा, ''हम उसकी(रिषभ पंत) तरफ भविष्य को लेकर देख रहे हैं. उसका बहुत अच्छी स्किल और टैलेंट है. अब ये ज़रूरी है कि उसे कुछ मौका दिया जाए और दबाव ना बनाया जाए. जबसे उसने शुरुआत की है वो लगातार आगे बढ़ा है.''

इसके अलावा टीम के बारे में कप्तान बोले, ''बतौर टीम हम प्रोफेशनल रहना चाहते हैं. अब हम वनडे और टेस्ट में मस्ती के साथ खेलना चाहते हैं.''

भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ से मिले 147 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. जिसमें बल्ले से रिषभ पंत ने 65 और कप्तान कोहली ने 59 रन बनाए.

इसके अलावा दीपक चहर ने भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.