रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि कप्तानी के बोझ के बिना विराट कोहली तनावमुक्त नजर आते हैं, जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में विरोधी टीमों के लिए खतरनाक संकेत हैं. पिछले साल के आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने राष्ट्रीय टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी जबकि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. 


ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि अब विराट कोहली मैदान पर ही मुंहतोड़ जवाब देने वाले आक्रामक क्रिकेटर नहीं हैं, जैसा कि वह होते थे और यह हैरानी भरा है. मैक्सवेल ने आरसीबी के पोडकास्ट पर कहा, उसे पता है कि वह कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ चुका है जो मुझे लगता है कि संभवत: उसके लिए बड़ा बोझ था. शायद पिछले कुछ समय से उस पर इसका बोझ था और अब वह इससे मुक्त हो चुका है, यह शायद विरोधी टीम के लिए खतरनाक खबर है. 


ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज मैक्सवेल खुश हैं कि कोहली ऐसे चरण में हैं जहां वह असल में लुत्फ उठाएंगे. उन्होंने कहा, थोड़ा राहत महसूस करना उसके लिए शानदार होगा और वह असल में बिना किसी बाहरी दबाव के अपने करियर के अगले कुछ सालों का लुत्फ उठा पाएगा. मुझे लगता है कि इससे पहले उसके खिलाफ खेलते हुए वह बेहद आक्रामक प्रतिस्पर्धी था जो मैदान पर ही आपको जवाब देता था. वह हमेशा खेल पर दबदबा बनाने की कोशिश करता था. विरोधी पर हावी होने की कोशिश करता था. 


ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह कोहली के साथ क्रिकेट पर बातें करना पसंद करते हैं और हैरान हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान उनका करीबी मित्र बन गया है. 


RCB का पूरा शेड्यूल- (लीग स्टेज)


1-  27 मार्च: बनाम पंजाब किंग्स
2-  30 मार्च: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
3-  5 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
4-  9 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस
5-  12 अप्रैल: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
6-  16 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7-  19 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
8-  23 अप्रैल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
9-  26 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
10- 30 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस
11- 4 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
12- 8 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
13- 13 मई: बनाम पंजाब किंग्स
14- 19 मई: बनाम गुजरात टाइटंस.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक करेंगे ओपनिंग, जानें कैसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: एमएस धोनी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, जानें सभी 10 टीमों के कप्तानों की सैलरी