साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. साल 2017 के बाद अब टीम की कप्तानी दिल्ली के क्रिकेटर विराट कोहली के हाथों में है. विराट वनडे और टी20 के भी कप्तान है. इस दौरान विराट ने एक तरफ अपनी कप्तानी से सबको साबित तो किया ही साथ में वो रन भी बनाते चले गए.
टेस्ट क्रिकेट में कल उन्होंने अपना 7वां दोहरा शतक जड़ा. ये किसी भारतीय क्रिकेटर के जरिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड है. इनके ऊपर डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है जो 12 है. विराट ने ये कारनामा पुणे में चल रहे दक्षिण अफ्रीकाग के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान किया. विराट ने 254 रनों की पारी खेली.
विराट ने अपनी पारी को लेकर कहा कि '' जाहिर सी बात मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाना ये आपके लिए काफी खुशी का मौका होता है. मैं बड़े स्कोर बनाने में अक्सर जूझता हूं. लेकिन जैसे ही आप कप्तान बन जाते हैं आप टीम के बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं. ऐसे में आप बल्लेबाजी पर से फोकस हटा देते हैं.''
विराट कोहली ने आज जैसे ही 200वां रन बटौरा इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज मार्वन अट्टापट्टू, जावेद मियांदाद, यूनिस खान और रिकी पोंटिंग जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया.
टेस्ट क्रिकेट में 7वीं बार दोहरा शतक जमाने के साथ ही अब विराट कोहली, महेला जयावर्धने और हेमंड के 7 दोहरे शतकों की बराबरी पर आ गए हैं.
कप्तानी ने मुझे टीम इंडिया के बारे में सोचना ज्यादा सिखाया: विराट कोहली
ABP News Bureau
Updated at:
12 Oct 2019 01:34 PM (IST)
टेस्ट क्रिकेट में कल उन्होंने अपना 7वां दोहरा शतक जड़ा. ये किसी भारतीय क्रिकेटर के जरिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -