रोहित की कप्तानी में भारत को टी-20 और वनडे में मिली है 'विराट' जीत
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत के साथ ही रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार शतकीय पारी के दमपर भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में 71 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही टी-20 और वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
टी-20 और वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच जीतने के प्रतिशत के मामले में विराट कोहली की कप्तानी से अधिक है. भारतीय टीम टी-20 और वनडे में जब भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरी उसमें 89.47 प्रतिशत मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 71.62 प्रतिशत मुकाबलों में भारत जीत मिली है.
दोनों की कप्तानी में मैच जीतने के आकड़ों में भी बड़ा हैं. रोहित शर्मा अबतक दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए 19 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से टीम को 17 मैचों में जीत मिली है. वहीं विराट कोहली ने अबतक 74 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 19 में हार जबकि 53 मैचों में जीत नसीब हुई है.
इसके अलावा रोहित टी-20 क्रिकेट में 19 बार 50 या इससे अधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान रोहित ने 15 बार अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि चार बार 100 या उससे अधिक रनों के आंकड़े को छुआ है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस धमाकेदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 में भारत की तरफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 111 रनों की शकतीय पारी के साथ ही रोहित के टी-20 में 2203 रन हो गए हैं.
रोहित से पहले टी-20 में विराट ने 2102 रन, सुरेश रैना ने 1605 रन, महेंद्र सिंह धोनी ने 1487 रन और युवराज सिंह ने 1177 रन बना चुके हैं. इसके साथ शिखर धवन भी भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं