WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग ट्रॉफी का कप्तानों ने किया अनावरण, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
WPL Trophy: वीमेंस प्रीमियर लीग की चमचमाती हुई ट्रॉफी फैंस को काफी पंसद आ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
WPL Trophy Unveil: वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉएंट्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच से पहले सभी टीमों की कप्तान ने वीमेंस प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण किया. इस दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना समेत सभी टीमों की कप्तान मौजूद रहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ट्रॉफी की तस्वीरें
बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग की चमचमाती हुई ट्रॉफी फैंस को काफी पंसद आ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग की यह ट्रॉफी गोल्डन कलर की है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है.
The moment we were all waiting for! 🤩
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆👌👌 pic.twitter.com/sqPBJjWw7A
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है गुजरात जॉएंट्स
बताते चलें कि पहले मैच में गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी और कृति सैनन के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद एपी ढिल्लों ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी चरण में WPL की ट्रॉफी का अनावरण किया गया.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सीवर ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक
गुजरात जॉएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
एथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
ये भी पढ़ें-
GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live: मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, नेट सेवियर 23 रन बनाकर हुईं आउट