हार्दिक पांड्या से फाफ डु प्लेसिस तक... IPL में इन कप्तानों को टॉस में खूब मिलता है भाग्य का साथ
IPL Facts: आईपीएल के मौजूदा कप्तानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 37 मैचों में 23 बार टॉस जीता है. इस तरह आरसीबी के कप्तान ने 62.16 फीसदी टॉस जीते हैं.
![हार्दिक पांड्या से फाफ डु प्लेसिस तक... IPL में इन कप्तानों को टॉस में खूब मिलता है भाग्य का साथ Captains with highest IPL toss win percentage Faf du Plessis Hardik Pandya here know complete list हार्दिक पांड्या से फाफ डु प्लेसिस तक... IPL में इन कप्तानों को टॉस में खूब मिलता है भाग्य का साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/33b490093fd5a149883306c933220b191715273404449428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Captains with highest IPL toss win percentage: क्या आप जानते हैं कि इस सीजन टॉस किस कप्तान ने सबसे ज्यादा बार जीता है? इस आईपीएल सीजन किस कप्तान को भाग्य का सबसे ज्यादा साथ मिला है? वैसे तो टॉस पर किसी कप्तान का वश नहीं चलता. लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस मामले में कई खिलाड़ियों को किस्मत का साथ अधिक मिलता है, लिहाजा वह टॉस ज्यादा बार जीतने में कामयाब रहता है. इस फेहरिस्त में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को किस्मत का साथ सबसे कम मिला है.
फाफ डु प्लेसिस को खूब मिलता है किस्मत का साथ...
आईपीएल के मौजूदा कप्तानों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 37 मैचों में 23 बार टॉस जीता है. इस तरह आरसीबी के कप्तान ने 62.16 फीसदी टॉस जीते हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हार्दिक पांड्या ने 42 मैचों में 25 टॉस जीते हैं, इस ऑलराउंडर ने 59.52 फीसदी टॉस जीते हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयर अय्यर 66 मैचों में 35 बार टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 52.38 फीसदी टॉस जीते हैं.
इस फेहरिस्त में बाकी कप्तानों का हाल क्या है?
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन ने 51.79 फीसदी टॉस जीते हैं. वहीं, संजू सैमसन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 41.94 फीसदी टॉस जीतने में कामयाबी हासिल की है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस 41.67 बार टॉस जीत सके हैं. शिखर धवन ने 40.74 फीसदी टॉस अपने नाम किया है. लेकिन इस फेहरिस्त में सबसे बुरा हाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का है. अब तक ऋतुराज गायकवाड़ 11 मैचों में महज 1 बार टॉस जीत पाए हैं. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का टॉस जीतने का प्रतिशत महज 9.08 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)