सुर्खियों में हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया, जानिए कैसा रहा उनका करियर
पूर्व टेस्ट विकेट कीपर अनिल दलपत के बाद दानिश कनेरिया पाकिस्तान की टीम से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिन्दू क्रिकेटर हैं. कनेरिया ने अपने करियर में कुल 61 टेस्ट मैच, 18 वनडे, 206 फर्स्ट क्लास क्रिकेट 167लिस्ट A क्रिकेट और 65 टी20 खेले हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के बारे में एक टीवी शो में सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से साथी खिलाड़ी दानिश के साथ उनके धर्म को लेकर भेदभाव करते थे. दानिश के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रेसिंग रूम में उनके साथ छुआछूत होती थी. शोएब ने बताया कि साथी क्रिकेटर दानिश को टीम में लेने का विरोध करते थे और ड्रेसिंग रूम में उन्हें खाना लेने से रोकते थे.
शोएब अख्तर ने ‘गेम ऑन है’ नामक चैट शो में बताया, ''मुझसे टीम के खिलाड़ी पूछते थे कि ये(दानिश कनेरिया) खाना यहां से क्यों ले रहा है. इस पर मैंने गुस्से में एक-दो खिलाड़ी से कह दिया कि वह हमें 6-6 विकेट लेकर मैच जीता रहा है और तुम लोग इन सब चीजों के बारे में सोच रहे हो. ज्यादा सवाल मत करो चुपचाप खाना खाओ, कप्तान होगे तुम अपने घर के होगे. सच कहूं तो इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी.''
कैसा रहा है दानिश कनेरिया का करियर
कनेरिया का जन्म कराची, सिंध में 16 दिसंबर 1980 को हुआ. उनके पिता का नाम प्रभाशंकरभाई लालजीभाई कनेरिया और माता का नाम बबिताबेन है. दानिश 'डैनी' और 'नैनी-डैनी' के नाम से भी जाने जाते हैं. कनेरिया ने गवर्नमेंट इस्लामिया कॉलेज, कराची से अपनी पढ़ाई पूरी की. पूर्व टेस्ट विकेट कीपर अनिल दलपत के बाद दानिश कनेरिया पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिन्दू क्रिकेटर हैं.
दानिश घरेलु स्तर पर नेशनल शिपिंग कारपोरेशन, कराची वाइट्स, पाकिस्तान रिज़र्वस, हबीब बैंक क्रिकेट लिमिटेड (HBL), कराची, एसेक्स, कराची ब्लूज, कराची ज़ेब्राज, कराची हारबर, सिंध क्रिकेट टीम, बलूचिस्तान बियर्स, कराची डोफिन्स और पाकिस्तान A क्रिकेट टीम से खेलते थे. उन्होंने 1998 में HBL के खिलाफ नेशनल शिपिंग कारपोरेशन की तरफ से अपनी क्रिकेट पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में उन्होंने 86 रन बनाये और 2 विकेट भी लिए थे. कनेरिया ने 1998-99 और 2011-12 के सत्र में कुल 206 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 26.16 की औसत से 1,024 विकेट चटकाए.
कनेरिया ने अपने करियर में कुल 61 टेस्ट मैच, 18 वनडे, 206 फर्स्ट क्लास क्रिकेट 167 लिस्ट A क्रिकेट और 65 टी20 खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 7.05 की औसत से 360, वनडे में 6.00 की औसत से 12, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10.67 की औसत से 1,918, लिस्ट A क्रिकेट में 9.24 की औसत से 379, टी20 में 5.77 की औसत से 104 रन बनाये.
बॉलिंग की बात की जाए तो कनेरिया ने टेस्ट में 34.79 की औसत से 261, वनडे में 45.53 की औसत से 15, फर्स्ट क्लास में 26.16 की औसत से 1,024, लिस्ट A में 22.70 की औसत से 262, और टी20 में 18..78 की औसत से 87 विकेट लिए हैं.
उनके टेस्ट करियर की शुरुआत फैजलबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 29 नवंबर 2000 से हुई. उन्होंने 2010 में नोटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला. वनडे की बात करें तो 2001 में शारजाह से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे खेला. 2007 में किंग्स्टन में पुनः ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही उनके वनडे करियर पर विराम लगा.