Kieron Pollard: इन दिनों खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में अपनी धुंआदार बैटिंग से टीम को मैच जितवाया. मैच में पोलार्ड ने एक ओवर में 4 छक्के जड़े, जिसमें तीन छक्के 100 मीटर से ज़्यादा की दूरी पर जाकर गिरे.
अपनी पॉवर हिटिंग के लिए मशहूर पोलार्ड का एक ओवर में चार लंबे छक्के लगाने के कारनामे का वीडियो कैरेबियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. पोलार्ड ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की ओर से खेलने वाले अफगानी स्पिनर इजहारुलहक नवीद के ओवर में ये कारनामा किया. नवीद पारी का 15वां ओवर लेकर आए.
उनके ओवर की पहली गेंद पर सिंगल रन आया और कीरोन पोलार्ड स्ट्राइक पर आ गए. पोलार्ड ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्क लगाया. इसके बाद अगली गेंद नवीद ने नो बॉल फेंक दी. फिर अगली फ्री हिट गेंद पर पोलार्ड ने दो रन लिए और चौथी गेंद के लिए वो फिर नवीद के सामने आए और इस बार पोलार्ड ने 107 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने 95 मीटर की लंबाई वाला छक्क लगाया. नवीद ने इस ओवर में कुल 28 रन खर्च किए.
मैच जीती पोलार्ड की टीम
गौरतलब है कि मैच में पोलार्ड ने नाबाद रहते हुए कप्तानी पारी खेली और टीम को मैच जिताया. मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट किट्स और नेविस पैट्रियोट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी पोलार्ड की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पोलार्ड ने 16 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36* रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...