Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से है भारत का मुकाबला
IND vs SA: बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किया है. दरअसल, इस दिन तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे.
Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में आमने-सामने होगी. वहीं, इस दिन विराट कोहली अपना 35वां बर्थडे मनाएंगे. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किया है. दरअसल, इस दिन तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे. इसके अलावा स्पेशल केक काटा जाएगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता.
विराट कोहली के बर्थडे पर क्या-क्या होगा?
विराट कोहली के बर्थडे पर ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जमकर पटाखे छोड़े जाएंगे. वहीं, इस दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर विराट कोहली को जीत का तोहफा देना चाहेगी. फिलहाल, भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, रोहित शर्मा की टीम ने सभी मैचों में विपक्षी टीमों के हराया. इस तरह भारत के 12 प्वॉइंट्स हैं.
Celebration of Virat Kohli's birthday at Eden Gardens by CAB. [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2023
- 70,000 masks of Virat Kohli for fans.
- Special cake cutting.
- Laser show.
- Fireworks pic.twitter.com/iSmVJBmgzJ
वर्ल्ड कप में आग ऊगल रहा है विराट कोहली का बल्ला
रविवार को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में विराट कोहली बिना को कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. हालांकि, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Hardik Pandya Comeback: टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या, नेट पर शुरू किया अभ्यास!