नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी के सामने विकल्प और कम होते जा रहे हैं. दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि वे टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए फोकस नहीं कर रहे है. हालांकि आईसीसी की तरफ से हर कोशिश जारी है कि कैसे इसी साल टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी इवेंट का आयोजन किया जाए.


बता दें आईसीसी की 10 जून की मीटिंग से पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अगर इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर सकता है तो न्यूजीलैंड में टी-20 विश्व कप करने के बारे में सोचा जा सकता है.


डीन जोंस ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था कि अगले कुछ दिनों में न्यूजीलैंड अलर्ट लेवल 1 पर चला जाएगा. मतलब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर वहां और भी छूट दी जाएगी. ऐसे में क्या न्यूज़ीलैंड में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन के बारे में सोच विचार किया जा सकता है?  बता दें पिछले 2 हफ़्तों से न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का कोई केस सामने नही आया है .


इस ट्वीट के बाद से क्रिकेट प्रेमी ये अटकले लगा रहे थे, क्या अब आईसीसी ऑस्ट्रेलिया से हटाकर इस साल के टी 20 विश्व कप को न्यूजीलैंड ले जा सकती हैं. आपको बता दें कि आईसीसी की अगली मीटिंग 10 जून को है.


लेकिन क्या न्यूजीलैंड में टी-20 विश्व कप का आयोजन हो सकता है? इस बात की संभावना कितनी है? इसका जवाब ढूंढने के लिए एबीपी न्यूज़ ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया.


एबीपी न्यूज ने बोर्ड से सवाल किया कि अगर न्यूजीलैंड को मौका मिला तो क्या वह टी 20 विश्व कप का आयोजन करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जेक्यूटिव डेविड वाइट ने कहा है, "हमारी नजर, अगले समर सीजन में फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अंतर्गत जितने भी सीरीज हैं, उसे पूरा करने और 2021 में होने वाले महिलाओं के टी-20 विश्व कप को सफलता के साथ आयोजित करने पर है."


मतलब साफ है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड फिलहाल इस साल की टी-20 विश्व कप का आयोजन करने पर सोच विचार नहीं कर रहा है. अब देखना ये होगा कि 10 तारीख को आईसीसी की अगली मीटिंग में क्या होता है. वैसे धीरे-धीरे आईसीसी के सामने विकल्प कम होता जा रहा है.


अंधविश्वास से भागेगा कोरोना? Bihar में महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा



ये भी पढ़ें: 


निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा  


कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं 


ICC ने टी 20 विश्व कप पर फैसला 10 जून तक टाला