एक्सप्लोरर
Advertisement
4 देशों के बीच टूर्नामेंट को लेकर गांगुली ने कहा- ' कुछ मुद्दों को सुलझाना अभी भी बाकी'
इस मामले से संबंध रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि भारतीय बोर्ड अभी भी सीए और ईसीबी से चार राष्ट्रों की सीरीज को लेकर हां का इंतजार है.
सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद ही कह दिया था कि बोर्ड हर साल चार राष्ट्रों की सीरीज आयोजित करने की कोशिश करेगा, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा एक और टीम होगी. बीसीसीआई अधिकारियों ने इस बाबत इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से मुलाकात भी की लेकिन ऐसा लग रहा है कि गांगुली को ईसीबी और सीए की हां के लिए और इंतजार करना होगा.
इस मामले से संबंध रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि भारतीय बोर्ड अभी भी सीए और ईसीबी से चार राष्ट्रों की सीरीज को लेकर हां का इंतजार है.
सूत्र ने कहा, "हम चार राष्ट्रों की सीरीज के लिए तैयार हैं और हमारे अधिकारियों ने दिसंबर में ईसीबी और जनवरी में सीए के अधिकारियों से बात की है. लेकिन बातचीत को लेकर अगले दौर में ले जाने को लेकर कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना बहुत जरूरी है. हमें हो सकता है कि थोड़ा बहुत इंतजार करना पड़े."
ईसीबी ने दिसंबर में बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकात के बाद एक बयान जारी किया था जिसमें कहा था, "हम शीर्ष देशों से लगातार मुलाकात करते रहते हैं और अपने अनुभव साझा करते रहते हैं जो खेल पर प्रभाव डाल सकते हैं. चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट की बात बीसीसीआई ने दिसंबर में हुई बैठक में की थी. हम इसे लेकर आईसीसी के अन्य सदस्यों से बात करने को तैयार हैं और देखना चाहते हैं कि यह विचार आगे बढ़ता है या नहीं."
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबटर्स ने इसे लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था और कहा था, "मुझे लगता है कि सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह एक नया विचार है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion