मुंबई: दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एक नई भूमिका में नज़र आए. रोहित शर्मा ने बीसीसीआई टीवी के लिए एंकर की भूमिका निभाते हुए उमेश यादव और ईशांत शर्मा से बात की. अक्सर वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में एंकर की भूमिका चहल निभाते हैं. चूंकि चहल इस मैच का हिस्सा नहीं थे इसलिए रोहित शर्मा को यह रोल मिला.


रोहित शर्मा बेशक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हों लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह युजवेंद्र चहल से पीछे हैं. इसलिए लेग स्पिनर चहल ने रोहित को 'युवा' बताया है. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के जवाब में चहल ने ट्वीट किया, "नए एंकर रोहित शर्मा ने अच्छा काम किया. इस काम को जारी रखो युवा." बता दें कि ईशांत ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे तो वहीं उमेश ने दूसरी पारी में यह कमाल किया.


टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने में कामयाब रही. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में इतना शानदार था कि उसने दोनों ही मैच तीन दिन में खत्म कर दिया. यह भारतीय टीम की इंडिया में लगातार 12वीं सीरीज जीत थी.

इस जीत के साथ टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने में कामयाब रही. भारतीय टीम अब 360 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है. टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है.