हालांकि मैच के बाद चाहर को 'चहल टीवी' पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा. इस बार चहल ने मैच के बाद चाहर और अय्यर को 'चहल टीवी' के वीडियो के लिए बुलाया. चहल ने चाहर की तारीख करते हुए बीच में कहा, ''तुम तो यार बड़े ही बेशर्म आदमी हो मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.''
बता दें कि ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में चहल और चाहर दो ही भारतीय गेंदबाज ऐसे हैं जो कि 6 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं. चहल ने 27 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले से पहले तक किसी भी भारतीय गेंदबाज का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. लेकिन चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, बुमराह भी नंबर वन
बांग्लादेश के खिलाफ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर चाहर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इतना ही नहीं चाहर को इस बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी हुआ है. चाहर ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 88 स्थान आगे बढ़ते हुए 42वें स्थान पर आ गए हैं.