कोरोना वायरस की वजह के पूरी दुनिया थमी हुई है. लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में भी भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा विराट कोहली से कह रही थीं 'ए कोहली चौका मार ना.' इस वीडियो पर आईपीएल में कोहली के साथी खिलाड़ी ने ओपनिंग करने की मांग कर दी है.


टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. चहल अपने साथी खिलाड़ियों के मजे लेने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. अनुष्का शर्मा के वीडियो पर चहल ने कहा, ''भाभी अगली बार कहना चहल ओके, चहल को ओपनिंग करना ना. शायद आपकी बात सुन लें.''



बता दें कि इस वक्त क्रिकेट टूर्नामेंट्स नहीं होने की वजह से विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घर में ही वक्त गुजार रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के मजे लेते हुए दो दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कोहली को अनुष्का ने कहा, 'ए कोहली चौका मार ना.'


मदद के लिए आगे आए विराट कोहली


अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि मस्ती से अलग बात करें तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विराट कोहली ने पीएम केयर्स फंड में तीन करोड़ रुपये दान देने का एलान किया था.


चहल की बात करें तो वह आईपीएल के 13वें सीजन के लिए विराट कोहली के साथ रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम से जुड़ने वाले थे. हालांकि अब टूर्नामेंट को कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वित्तिय हालात खराब, हेजलवुड ने जताई इस बात पर हैरानी