रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को बनना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, जानें क्यों छिड़ी ये बहस
Team India: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं ऐसे में उनकी जगह अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसकी खोज लगातार जारी है.
India Cricket Team Next Test Captain: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण की शुरुआत शानदार तरीके से की है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. अब टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 मैचों की खेलनी है. अब उससे पहले टेस्ट में नए कप्तान को लेकर एक बहस भारतीय क्रिकेट में देखने को मिल रही है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव दिखना तय माना जा रहा है. कोचिंग स्टाफ से लेकर कप्तानी के मोर्चे पर यह चेंज दिख सकता है. ऐसे में टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन हो सकता है. इसको लेकर श्रीलंका दिग्गज पूर्व खिलाड़ी चामिंडा वास ने रिपब्लिक वर्ल्ड को दिए बयान में श्रेयस अय्यर का नाम सुझाया है.
चामिंडा वास ने अपने बयान में कहा कि श्रेयस अय्यर काफी अच्छे कप्तान साबित होंगे. अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने के साथ उनके पास नेतृत्व करने के काफी अच्छे गुण मौजूद हैं. जिस तरह से मैं देख रहा उससे कह सकता हूं कि वह टीम को काफी अच्छी तरह से संभाल सकते हैं. यह टीम को आगे लेकर जाने के लिए कप्तान के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
अभी अनफिट होने की वजह से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस समय पीठ की सर्जरी होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा होने के बावजूद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे. इस समय अय्यर रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और आगामी एशिया कप में उनकी टीम में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें...