कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का गेंजबाजी कोच नियुक्त किया है. बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की.



श्रीलंका बोर्ड ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट ने आज (शुक्रवार) वास को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है."



बयान में बोर्ड ने कहा, "इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गॉल में होगी. पिछले साल अगस्त में गेंदबाजों के लिए आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे वास को भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले मुख्य गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है."



वास को चाम्पाका रामानायके की जगह पर मुख्य गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. रामानायके ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.