'चैंपियन' ब्रावो ने सीएसके के लिए लॉन्च किया नया गाना
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया. मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके आईपीएल की ऐसी दूसरी टीम है जो तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया. मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके आईपीएल की ऐसी दूसरी टीम है जो तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है.
इस धमाकेदार जीत के बाद सीएसके के चैंपियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने एक नया गाना लॉन्च किया है जिसे यूट्यूब पर अबतक एक मिलियन से भी अधिक व्यूज मिली है. इस गाने का टाइटल है 'वी आर द किंग- डीजे ब्रावो'.
ब्रावो ने अपने इस गाने में आईपीएल सीजन-11 में सीएसके प्रदर्शन के बारे में बताया है. ब्रावो ने बताया कि कैसे दो साल बैन के बाद वपासी करने के वाली सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा किया है.
इस गाने में फाइनल मुकाबले में शेन वाटसन के शतक और क्वालीफायर मुकबाले में फाफ डुप्लेसी की पारियों के बारे में भी बताया है. इस म्यूजिक वीडियो में कप्तान धोनी के साथ टीम के बाकी सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
ब्रावो ने अपने इस गाने के जरिए बताया कि उनकी टीम सीएसके ने आईपीएल 2018 में कैसे सभी टीमों को हराया. किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर और कोई टीम सीएसके को कड़ी टक्कर नहीं दे पाया था.
कप्तान महेंद्र सिंह की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को ब्रावो ने दुनिया की नंबर एक आईपीएल टीम करार दिया है.
वीडियो: