ICC Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत करीब ढाई दशक पहले हुई थी. 1998 में हुई इस टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद अब तक ICC कुल 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर चुका है. इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2 बार ट्रॉफी उठाई है. टीम इंडिया भी 2 बार की चैंपियन है, लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी. खैर इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो, जानिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी टीम ने बाजी मारी थी और भारत को कौन सा स्थान मिला था?


आखिरी बार किसने जीती चैंपियंस ट्रॉफी


चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स ने मिलकर की थी. टूर्नामेंट में विश्व की टॉप-8 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया था. अपने-अपने ग्रुप में पहले दो स्थानों पर रहकर भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया. दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश पर 9 विकेट से जीत मिली थी.


आखिरकार खिताबी भिड़ंत में भारत और पाकिस्तान के रूप में 2 चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आए. फाइनल मैच में पाक टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 338 रन लगा दिए थे. फखर जमान ने 114 रन की शानदार पारी खेली, वहीं मोहम्मद हफीज ने 37 गेंद में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया था. जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जैसे 'आया राम गया राम' का नारा अपनाया क्योंकि पूरी टीम ही 158 रन के स्कोर तक आउट हो गई थी.


भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने दबाव में 76 रन की पारी खेली थी. उस भिड़ंत में मोहम्मद आमिर और हसन अली ने पाकिस्तान के लिए कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट चटकाए थे. उन दिनों विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी किया करते थे.


यह भी पढ़ें:


Ben Stokes England: इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को क्यों टीम में नहीं दी जगह? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आया असली कारण