नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. लेकिन लंदन से आ रही खबरें क्रिकेट फैंस को दुखी कर सकती हैं.
दरअसल आज बर्मिंघम में होने वाले इस बड़े मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम 4 से सात के बीच हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है.
4 से 7 बजे के बीच बारिश की आशंका
बर्मिंघम में टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले जमकर नेट्स प्रैक्टिस की. ये बात राहत पहुंचाने वाली है कि कल हुए एजबेस्टन के मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश ने कोई खलल नहीं डाला. लेकिन आज क्रिकेट के महामुकाबले, भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया बना हुआ है.
आपको बता दें, ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक बर्मिंघम में शाम को बारिश के आसार बने हुए हैं. मैच आज शाम तीन बजे शुरू होना है. मौसम विभाग शाम 4 से सात बजे के बीच बारिश का अनुमान जता रहा है. हालांकि ये बारिश कितनी देर की होगी कहना मुश्किल है.
बारिश हुई तो क्या-क्या हो सकता है?
मैच के पहले हिस्से में बारिश आने पर मैच छोटा हो सकता है. मैच के दूसरे हिस्से में बारिश आने पर डकवर्थ लुइस नियम के तहत ओवर कम हो सकते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है. बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.
मैच रद्द हुआ तो होगी मुश्किल
पाकिस्तान के बाद भारत को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलना है. बारिश होने पर पाकिस्तान के साथ भारत को एक-एक नंबर बांटना पड़ेगा. फिर भारत को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का मैच जीतना ही पड़ेगा. सीरीज में एक भी मैच हारने का मतलब है सेमीफाइनल के टिकट पर संकट
आज का मैच चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का ये पहला मैच है. अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया बिल्कुल नहीं चाहेगी कि पाकिस्तान के खिलाफ उसे एक अंक पर संतोष करना पड़े.