नई दिल्ली/लंदन: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के अलावा बाकी तीन टीमों पर असमंजस की स्थिती बनी हुई है. जहां ग्रुप ए में इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है. वहीं ग्रुप बी का पूरा समिकरण अब आखिरी दो मुकाबलों पर आ टिका है. 



ग्रुप ए में इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड या बांग्लादेश में से कोई एक टीम में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी.



ग्रुप बी में पहले पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया. उसके बाद गुरूवार रात श्रीलंकाई टीम ने भारत को हराकर टूर्नामेंट को बेहद रोमांचक बना दिया है. अब ग्रुप बी में 11 और 12 जून को होने वाले अंतिम दोनों मुकाबले बतौर क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे. जिसमें जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी.



ग्रुप बी में क्वार्टर फाइनल!



श्रीलंका के हाथों हारकर टीम इंडिया का सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करने का सपना अब श्रीलंका के हाथों टूट गया है. अब साउथ अफ्रीका और भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का बराबर मौका बचा है.



इसके अलावा भारत को हराकर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान भी 12 जून को आपस में भिड़ेंगे. दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.



ग्रुप बी से जो दो टीमें जीतकर सेमीफाइनल में पहुचेंगी उनका मुकाबला इंग्लैंड समेत ग्रुप ए की किसी अन्य टीम के साथ होगा.



फाइनल में हो सकती है भारत-पाक की टक्कर:



साथ ही इस समिकरण के बनने के साथ अब एक स्थिती और पैदा हो गई है. फाइनल में एक बार फिर फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है... क्योंकि अगर भारत, दक्षिण अफ्रीका को और पाकिस्तान, श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाए. जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाए तो फिर फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान की दिलचस्प टक्कर देखी जा सकती है.



लेकिन अभी ये सिर्फ समिकरण हैं. जिनके आधार पर ऐसा कहा जा रहा है.