Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएंगे तबाही! पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिखाया ट्रेलर
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल दिखा सकते हैं.
Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. लेकिन इसका अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई के नाम पर मुहर लगाई है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है. पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में तीन खिलाड़ी कमाल दिखा सकते हैं. इसमें पहला नाम सैम अयूब का है. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया. इनके साथ-साथ शाहीन अफरीदी भी कमाल दिखा सकते हैं.
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में बुरी तरह हराया है. उसनेपाकिस्तान को 3-0 से हराया है. इस सीरीज में सैम अयूब ने कमाल का प्रदर्शन किया. वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. अयूब ने 3 मैचों में 235 रन बनाए. उन्होंने सीरीज के आखिरी वनडे में शतक भी लगाया. सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल दिखा सकते हैं. अगर उनका बल्ला चला तो पाकिस्तान को फायदा हो जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखा सकते हैं बाबर आजम -
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम का भी कमबैक दिखा. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया. उन्होंने केपटाउन में 73 रनों की पारी खेली. जबकि जोहान्सबर्ग में 52 रन बनाए. बाबर का बल्ला चैपियंस ट्रॉफी में भी चल सकता है. अहम बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है. इसका फायदा टीम को हो सकता है.
सलमान और शाहीन से भी होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद -
सलमान आगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में 163 रन बनाए. सलमान ने एक अर्धशतक लगाया. अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 7 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें : Ishan Kishan Century: 16 चौके और 6 छक्के; ईशान किशन ने जड़ा विस्फोटक शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा