Champions Trophy 2025: विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं शिखर धवन? भारत बांग्लादेश मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच देखने शिखर धवन दुबई पहुंचे थे. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. स्टैंड में उनके साथ एक विदेशी महिला बैठी थी.

Shikhar Dhawan with Mystery Girl in Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बांग्लादेश को 6 विकेट से हराने के साथ किया. 229 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 21 गेंद रहते हासिल किया. मोहम्मद शमी के 5 विकेट के बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने कमाल किया, उन्होंने शतकीय (101) पारी खेली. मुकाबले को देखने चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर शिखर धवन भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ स्टैंड में एक विदेशी महिला भी बैठी थी. फैंस के बीच चर्चा तेज हुई कि आखिर ये महिला कौन है? कुछ समय पहले तलाक ले चुके शिखर धवन क्या एक बार फिर विदेशी महिला को डेट कर रहे हैं.
है ये वो महिला जिसके साथ भारत बांग्लादेश मैच देख रहे थे शिखर धवन
लोगों के बीच ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि धवन का तलाक हो चुका है. शिखर धवन कुछ समय पहले भी विदेशी महिला के साथ एयरपोर्ट पर दिखे थे और अब भारत बनाम बांग्लादेश मैच में फिर विदेशी महिला के साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठाते नजर आए. खबर है कि महिला सोफी है जिसे शखर धवन इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इससे साफ है कि दोनों के बीच दोस्ती भी है. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या सिर्फ दोस्त के तौर पर दोनों एक साथ मैच देखने आए थे.
Shikhar Dhawan enjoying India vs Bangladesh 😎 pic.twitter.com/Z3SJbPqn8C
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 20, 2025
शिखर धवन ने अपनी उम्र से बड़ी आयशा मुखर्जी से सन 2012 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. कुछ समय पहले शिखर धवन और आयशा अलग हो गए थे, उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद से ही शिखर धवन अकेले जीवन बिता रहे हैं. वह कई मौकों पर अपने बेटे से अलग होने को लेकर दुख जता चुके हैं. आपको बता दें कि धवन का बेटा अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है.
शिखर धवन बहुत कूल रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर मजाकिए पोस्ट करते रहते हैं. कुछ महीनों पहले भी शिखर धवन को एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला के साथ स्पॉट किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
