England Full Squad Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा की है. टीम ने जोस बटलर को कप्तानी सौंपी है. भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2025 से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. जबकि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी है. इंग्लैंड की टीम में तीन खिलाड़ियों की सरप्राइजिंग एंट्री हुई है. इसमें पहला नाम जो रूट का है. रूट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे नंबर 2023 में खेला था. लेकिन अब वे टीम में वापसी कर चुके हैं. उनके साथ-साथ जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है.


जो रूट लंबे वक्त से इंग्लैंड की वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि वे इस दौरान टेस्ट टीम का जरूर हिस्सा रहे. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एंट्री ले ली है. इंग्लैंड ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली. लेकिन रूट इन दोनों ही वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि वे अब पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए जरूर नजर आएंगे. रूट अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे इंग्लैंड के लिए वनडे में 6522 रन बना चुके हैं. इस दौरान 16 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं.


इंग्लैंड ने बेथेल और ओवरटन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिया मौका -


इंग्लैंड टीम ने महज 21 साल के जैकब बेथेल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है. उनके पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. बेथेल ने 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 167 रन बनाए. इसके साथ ही 4 विकेट भी लिए. अब वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा हैं. ओवरटन की बात करें तो वे 30 साल के हैं. उन्होंने अभी तक टीम के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1 विकेट लिया है. वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG Full Squad: इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए घोषित की टीम, वनडे-टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे बटलर