CT 2025 Rashid Latif Threat Video: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई घटनाएं सामने आ रही हैं और हर दिन इस मामले में कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है. भारत की हाइब्रिड मॉडल की मांग को लेकर आईसीसी और पीसीबी के बीच तनातनी चल ही रही है कि सोशल मीडिया पर एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ हैं, जो दावा कर रहे हैं कि भारत की सभी बड़ी और कीमती इमारतें उनके पूर्वजों की हैं. इसके अलावा वे अपने वीडियो में 'भाई' का भी जिक्र कर रहे हैं.


लतीफ के विवादित बयान
राशिद लतीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ धमकी दी. जिसके बाद इस वीडियो पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. राशिद लतीफ ने वायरल हो रहे वीडियो में कहा- "जितनी भी बड़ी बड़ी इमारतें है इंडिया में सब हमारे पुरखो ने, हमारे मां-बाप ने, हमारे दादाओं ने बनाई थी, जो हम इंडिया को खैरात मे देके आये हैं."


उन्होंने आगे कहा- "चाहे अजमेर शरीफ हो या निजामुद्दीन औलिया हो या ताज महल हो ये सब हम आपको देकर आए हैं. ये रखो, आप लोग तो कुछ नहीं बना सकते. हम देकर जा रहे हैं आपको."


राशिद लतीफ यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा- "आपके खानदान से ज्यादा मेरे खानदान मौजूद हैं इंडिया में. अगर बोलेंगे तो मिलने भी आ जाएंगे. वो पता ही है आपको, 14 डॉन गुजरे हैं इंडिया में. 14 के 14 हमारे थे. मुझे डॉन मत बनाओ."






हाइब्रिड मॉडल पर समझौता
हालांकि, अब जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत की हाइब्रिड मॉडल की मांग को स्वीकार कर लिया है और बीसीसीआई की शर्तों पर सहमति दी है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के इस विवाद को कैसे सुलझाया जाता है. लतीफ के बयान ने इस विवाद को और भी उग्र कर दिया है, जिससे पाकिस्तान और भारत के बीच की खाई और बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:
ICC को लेकर जय शाह का क्या है प्लान? चेयरमैन बनने के बाद दिया रिएक्शन