Champions Trophy 2025: तो क्या हाइब्रिड मॉडल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी? राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को लेकर दिया अपडेट
India vs Pakistan: पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को लेकर फिलहाल तैयार नहीं है. अब राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ताजा अपडेट दिया है.
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. वहीं पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को लेकर फिलहाल तैयार नहीं है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी का मामला कहां तक पहुंचा है.
राजीव शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान और चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ''फिलहाल बातचीत चल रही है. जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तब आपको बताएंगे. हम हालत को देखते हुए फैसला करेंगे. हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हाइब्रिड मॉडल भी एक ऑप्शन है और भी ऑप्शन हैं. अभी बातचीत चल रही है.''
चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है. अफरीदी ने बीसीसीआई को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो उसने अभी तक फाइनल फैसला नहीं लिया है. लेकिन वह फिलहाल हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार होता नहीं दिख रहा है. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईसीसी की मीटिंग के बात भी सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बुलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया.
#WATCH | Delhi: On Champions Trophy in Pakistan, BCCI vice president & Congress leader Rajeev Shukla says, "Our discussions are going on. A decision will be taken after looking at the situation. Our top priority is the safety of the players. Hybrid mode is also an option,… pic.twitter.com/daIaqIEyZ2
— ANI (@ANI) November 29, 2024
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी मामले में ICC के सामने 3 विकल्प, क्या BCCI के सामने झुक जाएगा पाकिस्तान?