Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी! टीम इंडिया यहां खेलेगी अपने मैच
India vs Pakistan: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से होगा.
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अभी तक विवाद चल रहा है. लेकिन अब जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह तैयार है. टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है. लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल लाहौर में और एक दुबई में आयोजित हो सकता है.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो भी होगा सम्मान के साथ होगा. नकवी ने संकेत दिया कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल की तरफ बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है और वह यूएई बोर्ड से भी बातचीत कर रहा है.
लाहौर और दुबई में हो सकते हैं सेमीफाइनल मैच -
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को मानने के बदले आईसीसी के सामने दो शर्तें रखी हैं. इसमें से एक शर्त फंड को लेकर है. पीसीबी का कहना है कि उसे और फंड की जरूरत होगी. इससे टीम इंडिया के मैच यूएई के दुबई में कराए जा सकेंगे. इसके साथ ही टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मैच दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर में हो सकता है.
पीसीबी ने आईसीसी के सामने क्या रखी थी शर्त -
पीसीबी ने आईसीसी के सामने एक बड़ी शर्त रखी है. रिपोर्ट्स की मानें तो उसका कहना है कि 2031 तक भारत में होने वाले आईसीसी के टूर्नामेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल से हों. पाकिस्तान टीम भी भारत जाकर मैच नहीं खेलेगी. वहीं दूसरी शर्त फंड को लेकर थी. आईसीसी ने पाकिस्तान को पहले ही करीब 550 करोड़ रुपए दिए हैं. अब और ज्यादा फंड की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत से बराबरी चाहता है पाकिस्तान! हाइब्रिड मॉडल पर PCB चीफ मोहसिन नकवी का जवाब