Champions Trophy 2025: आखिर झुक गया पाकिस्तान, हाईब्रीड मॉडल से होगा टूर्नामेंट, दुबई में मैच खेलेगा भारत!
India vs Pakistan: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मैच दुबई में खेल सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है.
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर काफी बवाल चल रहा था. लेकिन अब इसका मसला हल हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से करवाएगी. वहीं टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया था. लेकिन अब इसमें बदलाव होगा.
द एक्सप्रेस ट्रीब्यून के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा की थी. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. बीसीसीआई ने कहा कि है कि टीम इंडिया के मैच दुबई या श्रीलंका में रखे जाएं. लिहाजा इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकती है. टीम इंडिया के मैच दुबई में आयोजित हो सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कराची और दुबई में ज्यादा खेले जा सकते हैं. इसमें कुछ मैच लाहौर और रावलपिंडी में भी आयोजित हो सकते हैं. लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. इससे पहले टीम इंडिया एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी. भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद आईसीसी को ड्राफ्ट सौंपा था. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी का प्लान था. पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान का मैच लाहौर में रखा था. टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे गए थे. लेकिन अब पीसीबी के प्लान पर पानी फिरने वाला है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई है. ये दोनों ही टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ती हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: बैटिंग-बॉलिंग दोनों में हिट 'यंग टीम इंडिया', जिम्बाब्वे को हराकर कप्तान गिल ने लहराया तिरंगा