Champions Trophy 2025: ICC की मीटिंग में भी नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला, जानें अब कब मिलेगा अपडेट
ICC Meeting IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी की मीटिंग में अभी तक फैसला नहीं हो सका. अब मीटिंग को कल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
![Champions Trophy 2025: ICC की मीटिंग में भी नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला, जानें अब कब मिलेगा अपडेट Champions Trophy 2025 ICC meeting postponed india vs Pakistan hybrid model Champions Trophy 2025: ICC की मीटिंग में भी नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला, जानें अब कब मिलेगा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/29/8eaa152be21455168942255ac916dfee1732881172210344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Meeting IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. आईसीसी ने इसके लिए शुक्रवार को मीटिंग रखी थी. इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में फिलहाल कोई हल नहीं निकल पाया है. अब मीटिंग शनिवार को फिर से होगी. लिहाजा फिलहाल फैसला टल गया है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल से करवा सकती है. लेकिन पीसीबी फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. इन दोनों बोर्ड्स के बीच मामला काफी बढ़ गया है. इसी वजह से मीटिंग रखी गई थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में कोई हल नहीं निकल पाया है. अब मीटिंग दोबारा होगा और फैसले को टाल दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का कब होगा फैसला -
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर भी जा सकता है. हालांकि इसका फैसला आईसीसी की मीटिंग में होगा. आईसीसी ने मीटिंग को शनिवार तक के लिए टाला है. अब दोबारा मीटिंग होने पर भी नतीजा सामने आएगा. पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को लेकर अड़ गई है. वह नहीं चाहती है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से हो.
हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं माना पाकिस्तान तब क्या होगा -
अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता है तो आईसीसी के पास कुछ ही विकल्प बचेंगे. इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया के बिना खेला जाएगा. लेकिन ऐसा होना लगभग असंभव है. अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रही तो आईसीसी को तगड़ा आर्थिक नुकसान होगा. इसके अलावा एक और विकल्प है कि टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट कर दिया जाए या पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट खेला जाए.
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: IPL के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, जानें कब और कहां होगा आयोजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)