Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह? चोट पर आया नया अपडेट
Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं. इस बार उन्हें पीठ में खिंचाव की समस्या है. इस चोट के कारण ICC CT 2025 में उनके खेलने पर संदेह पैदा हो गया है.
CT 2025 Jasprit Bumrah Injury Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह खेल के बीच में मैदान और ड्रेसिंग रूम का चक्कर काटते नजर आए. एक बार बुमराह मैच के बीच में कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर भी चले गए थे. वह स्टेडियम में वापस लौटे लेकिन मैच में गेंदबाजी नहीं की. इसके बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहेंगे. इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगी. कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की तनावपूर्ण चोट से जूझ रहे हैं.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में करवाएंगे इलाज?
कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में समय बिता सकते हैं. पिछली बार जब बुमराह को पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी, तो वे ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उन्होंने एक्सपर्ट्स से सलाह ली थी. इस बार भी वे वहीं रहकर एक्सपर्ट्स से इलाज करा सकते हैं.
पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम
पीठ की चोटों को तीन ग्रेड में बांटा गया है और हर ग्रेड का ठीक होने का समय भी अलग-अलग है. अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं. अगर उन्हें ग्रेड 2 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में करीब 6 हफ्ते लग सकते हैं. अगर उन्हें ग्रेड 3 की चोट है तो बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 महीने लग सकते हैं.
ऐसे में आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.