Javed Miandad Threatened Team India Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उससे जुड़े नए विवाद सामने आ रहे हैं. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान में होने वाली है, जिसमें 8 टीमों को पाकिस्तान जाना है. लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के मूड में नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान से तीखे और नफरत भरे बयान आ रहे हैं. इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने नफरत भरा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


जावेद ने पाकिस्तानी जर्सी पहनकर दिया नफरती बयान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका भारत में विरोध हो रहा है. इस वीडियो में जावेद मियांदाद किसी कार्यक्रम के सिलसिले में सड़क पर भीड़ के बीच खड़े हैं और उन्होंने पाकिस्तान टीम की जर्सी पहन रखी है. इसके अलावा उनके हाथ में तलवार भी है. इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर भड़काऊ बयान दिया. हालांकि, इस वीडियो में उन्होंने कहीं भी भारत का नाम नहीं लिया है. 


वीडियो में मियांदाद तलवार लहराते हुए कहते हैं, “बैट से छक्का मारा था, अब यह चलेगा.” साथ में खड़ा एक व्यक्ति कहता है, “बल्ला भी तेज था और तलवार भी तेज है.” इसके बाद मियांदाद कहते हैं, “बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता.” इतना ही नहीं, वह कश्मीर पर भी बयान देते हैं, जो भारतीय फैंस को नाखुश कर रहा है.






इस वीडियो को लेकर कई पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक और मीडिया भी जावेद मियांदाद से नाराज हैं. उनका मानना ​​है कि इस तरह के बयानों से पाकिस्तान की छवि पर असर पड़ सकता है, खासकर तब जब पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को मनाने की कोशिश कर रहा है.