Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक तरफ जहां एशिया कप की मेजबानी को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं इसी बीच अब उससे साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छीनी जा सकती हैं. यदि आईसीसी यह फैसला करता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा सकता है.


साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर न्यूज 18 की खबर के अनुसार इसे वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित कराया जा सकता है. वहीं साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी से इंग्लैंड में शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल अमेरिका में अभी क्रिकेट मैदान आईसीसी के स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं है और टी20 वर्ल्ड कप शिफ्ट होने से उसे बेहतर करने के लिए समय मिल जाएगा.


आईसीसी अभी उन सभी क्रिकेट बोर्ड से चर्चा कर रहा है जहां से इन इवेंट्स के वेन्यू में बदलाव किया जाना है. पाकिस्तान में साल 1996 के बाद से एक भी आईसीसी इवेंट अब तक आयोजित नहीं हुआ है. ऐसे में जब उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी तो बोर्ड ने काफी खुशी व्यक्त की थी. अब मेजबानी छिनने पर उसे आईसीसी से कुछ मुआवजा तो मिलेगा लेकिन बोर्ड की फजीहत होनी तय मानी जा रही है. जुलाई में डरबन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए दोहरा झटका होगा


एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो हाइब्रिड मॉडल पेश किया था उसे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सहमति देने से मना कर दिया था. अब ऐसे में एशिया कप का भी आयोजन किसी दूसरे देश में होना तय माना जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह एक दोहरा झटका माना जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: शुभमन गिल को आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की प्रतिक्रिया, बताया कैसे टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किल