Champions Trophy को लेकर नहीं थम रहा बवाल, हाइब्रिड मॉडल पर आया बड़ा अपडेट; कल भारत के पाकिस्तान जाने पर होगा फैसला
India vs Pakistan: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. लेकिन अब जल्द ही इस मसले को लेकर फैसला होने वाला है.
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक बवाल थमा नहीं है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. लेकिन जल्द ही इसको लेकर फैसला ले लिया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह से मुलाकात कर सकते हैं. ये दोनों आईसीसी की एजीएम के लिए श्रीलंका में होंगे. नकवी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी बात कर सकते हैं.
आईसीसी की मीटिंग में कई मसलों पर चर्चा होगी. लेकिन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई सख्त फैसला नहीं लिया गया है. टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा या नहीं, इस पर जल्द ही फैसला होगा. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक दोनों ही देशों की तरफ से कई तरह के बयान सामने आए हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर हो सकती है बात -
एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए जय शाह से बातचीत कर सकते हैं. वे इसका आयोजन नेचुरल वेन्यू पर करवाने के लिए बात कर सकते हैं. श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक आईसीसी की एजीएम आयोजित हो रही है. इसमें दोनों ही टीमों के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक नहीं हुआ ठोस फैसला -
टीम इंडिया पिछली बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी. यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत हुआ था. अब एक बार फिर से आईसीसी का टूर्नामेंट इस मॉडल से हो सकता है. बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट को लेकर ठोस फैसला ले सकती है. आईसीसी टीम इंडिया के मुकाबलों को दुबई या श्रीलंका में आयोजित करवा सकता है. श्रीलंका में आईसीसी की मीटिंग के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा हो सकती है.
यह भी पढ़ें : ENG vs WI: रूट-ब्रूक के शतक ने वेस्टइंडीज का बढ़ाया सिर दर्द, एक पारी में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड